राजनांदगांव| ग्राम मोखली में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता 3 जनवरी को शाम 7 बजे रखी गई है। युवा एकता बजरंग दल व समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सामूहिक डांस में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, युगल डांस में तीन हजार रुपए और एकल डांस में प्रथम पुरस्कार 2 हजार रुपए रखा गया है। अध्यक्ष उमेश साहू, साहिल भारद्वाज, शशांक धनकर, पंकज मेश्राम आदि तैयारी में जुटे हुए हैं।