महासमुंद| महासमुंद थाना क्षेत्र अंतर्गत महासमुंद से फिंगेश्वर मार्ग पर ग्राम शेर के पास बाइक ने दूसरे बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक जुगेश्वर साहू पिता संतराम साहू (24) चुररूपाली थाना तेन्दुकोना की मर्ग जांच की गई। जुगेश्वर साहू को 11 जनवरी को एक बाइक ने टक्कर मार दी। जुगेश्वर साहू की मौत हो गई।