रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रोजाना सुबह 10 बजे से पहले आफिस पहुंचने के निर्देश दिए है। साथ हफ्ते में दो दिन आमजनों से मुलाकात कर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने कहा है।
सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में साप्ताहिक टीएल की बैठक में यह निर्देश दिए गए है। साथ ही सोमवार और गुरूवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कार्यालय में बैठेंने कहा गया है। सोमवार की बजाय अब मंगलवार को होगी टीएल मीटिंग कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा है कि सभी कार्यालयों में कर्मचारी अधिकारी और कर्मचारी समय पर आ रहे है या नहीं इस बात का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर खुद हर महीने तीन कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कार्यालयों की साफ-सफाई, सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की करने कहा है। कलेक्टर ने कहा है कि अगले अगले सप्ताह से टीएल की बैठक सोमवार के बजाय मंगलवार को होगी। हर महीनें अगल अगल विभागों के कामों की समीक्षा होगी कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी पटवारियों की समीक्षा, माह के अंतिम सप्ताह में गुरूवार को शाम 4.30 बजे होगी। इसके लिए अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी फार्मेट तैयार करने कहा है। साथ ही माह के अंतिम सप्ताह में कृषि विभाग की बुधवार, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार, पंचायत विभाग की शुक्रवार शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों की बैठक शनिवार को होगी। अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि निर्माण एजेंसियों के कार्यों के पूरा होने के बाद नियमानुसार राशि भुगतान की कार्रवाई की जाएं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन की समीक्षा की जाएं और खनिज के खनन एवं परिवहन की लगातार निगरानी रखी जाएं। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि अवैध परिवहन, खनन की शिकायतें पर कडी कार्रवाई करें उसके लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अवैध परिवहन पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारी 31 जनवरी तक सभी ग्रामों का भ्रमण करें एवं पिछले समय भ्रमण किए गए समस्याओं का निराकरा की स्थिति को देखें। इसके अलावा निराकरण न होने वाले एवं अन्य समस्याएं पाए जाने पर रिपोर्ट दें। प्रमुख सड़कों पर सुधारी जाएगी यातायात व्यवस्था बैठक के दौरान एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि वीआईपी रोड, धमतरी मार्ग समेत प्रमुख मार्गों का यातायात सुधार करने के ठोस उपाय किया जाएं। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस को सूचित करें।
एसपी ने कहा कि वीआईपी रोड ,सददानी दरबार मार्ग पर यातायात सुधार किया जा रहा है। वही असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। बैठक के दौरान रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, डीएफओ लोकनाथ पटेल, अपर कलेक्टर, एडीएम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *