भास्कर न्यूज | बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को धान खरीदी क़ी निगरानी के सम्बन्ध में अधिकारियों क़ी बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट रुप से निर्देशित किया कि कड़ाई से निगरानी करें और केवल वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी हो। किसी भी समिति में धान खरीदी में अनियमितता क़ी शिकायत आने पर सम्बंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के लिए अब केवल 9 कार्यदिवस ही शेष है और लगभग 90 प्रतिशत किसानों ने धान बेच लिया है। इस बीच समितियों में अवैध रूप से धान खपाने कोचिये सक्रिय हो सकते हैं। सभी समितियों में निगरानी कड़ाई से किया जाए। किसी भी समिति में गड़बड़ी क़ी शिकायत मिलने पर सम्बंधित समिति प्रबंधक सहित क्षेत्र के सहकारिता निरीक्षक पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने डीओ के अनुसार धान उठाव में तेजी लाने रईस मिलर्स क़ी भी निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रईस मिलर्स क़ी जाँच एवं कार्यवाही में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी विजय किरण, जिला पंजीयक एस के पाण्डेय, जिला विपणन अधिकारी राहुल दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।