भास्कर न्यूज | बिश्रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 किनारे ग्राम पंचायत जयनगर व तेलईकछार के मध्य स्थित पर्यटन स्थल में कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने सामूहिक श्रमदान किया। साथ ही व्यवस्था का जायजा लिया गया। ग्राम पंचायत जयनगर व तेलईकछार के मध्य स्थित पर्यटन स्थल में रविवार को कलेक्टर एस जयवर्धन व जिपं सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने स्वच्छ भारत व स्वच्छ सूरजपुर की ओर कदम बढ़ाते हुए श्रमदान किया। कलेक्टर ने जल्द ही दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद व्यवस्था को सुदृढ़ कराए जाने के लिए पहल किए जाने आमजन को आश्वस्त किया। पर्यटन स्थल में विद्युत अव्यवस्था के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार कराए जाने की बात स्थानीय लोगों द्वारा बताई गई। स्वच्छता अभियान के साथ ही यहां पर कलेक्टर ने पर्यटन स्थल के दूसरे छोर में स्थित पहाड़ पर चढ़कर प्रोजेक्ट के लिए अवलोकन किया। कलेक्टर ने यहां पर पहाड़ की चोटी में पहुंचकर सभी तरफ का वीडियो बनाकर भविष्य में प्रोजेक्ट के लिए कार्य कराए जाने का विचार किया। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत केशवनगर में निर्माणाधीन फीकल स्लेज प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य के जल्द क्रियान्वयन के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सुरजपुर जनपद सीईओ विनोद कुमार सिंह, आरईएस एसडीओ विमल सिंह, आशीष यादव, अनुजा तिवारी, सीमा चौबे, सरपंच भारत पण्डो आदि मौजूद रहे। सी-मार्ट को बारात घर बनाने का सुझाव दिया स्वच्छता अभियान के तहत पर्यटन स्थल पहुंचे अधिकारियों का स्थानीय लोगों ने करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सी मार्ट की बदहाली की ओर भी ध्यानाकर्षण कराया। इस पर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुझाव मांगा गया तब लोगों ने खंडहर हो चुके सी मार्ट को बारात घर बनवाए जाने की बात कही। स्थानीय लोगों के सुझाव पर अधिकारियों द्वारा जल्द निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *