जशपुरनगर | 13 जनवरी से शुरू होने वाला प्रयाग कुम्भ मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए पूरे देश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक थाली और एक थैला संग्रहित कर कुंभ भेजा जा रहा है। इसी तारतम्य मे खंड बगीचा से भी 580 थैला और थाली संग्रहित कर कुम्भ प्रयाग भेजा गया। देश विदेश से आ रहे तीर्थ यात्रियों के द्वारा लग रहे कुम्भ क्षेत्र मे किसी भी प्रकार के गंदगी न हो, स्वच्छता को बरकरार बनाए रखने राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा एक थाली और एक थैला संग्रहित कर भेजा जा रहा है। कुम्भ क्षेत्र में प्रवेश करते समय हर तीर्थ यात्रियों को एक थैला और एक थाली दिया जाएगा। कुंभ क्षेत्र रहते तक उक्त थाली और थैला का उपयोग करेंगे। इससे स्वच्छता बना रहेगा। इसमें मुकेश शर्मा, शंकर प्रसाद गुप्ता, शंभू नाथ चक्रवती, रीना बरला, रामसलोने मिश्रा, भगवानों यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।