बिलासपुर | एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि कंपनी प्रतिदिन लगभग 13 लाख मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक ओवर बर्डन हटा रही है। इससे उम्मीद की जा रही है ओबीआर का तय लक्ष्य कंपनी पूरा करने के साथ ही 40 से 45 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिक ओबीआर हटाने में भी सफल होगी। विभिन्न चुनौतियों के बावजूद, हमें विश्वास है कि हम न केवल ओबीआर लक्ष्य को पूरा करेंगे बल्कि इतिहास का सर्वाधिक ओबीआर भी दर्ज करेंगे। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में एसईसीएल का ओबीआर 281 मिलियन क्यूबिक मीटर के पार पहुंच गया है। कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष के अपने प्रो-राटा टार्गेट का 105% हासिल कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले वर्ष समान अवधि में 19.82 मिलियन क्यूबिक मीटर (7.58%) की वृद्धि हासिल की है। एसईसीएल प्रतिदिन लगभग 13 लाख मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक ओवर बर्डन हटा रहा है, जिससे इसके संचालन में अभूतपूर्व गति आई है। उम्मीद है एसईसीएल न सिर्फ इस वित्तीय वर्ष के अपने वार्षिक ओबीआर लक्ष्य को हासिल कर लेगा बल्कि अतिरिक्त 40-45 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर भी हटाने में सफल रहेगा। एसईसीएल अपने मेगा प्रोजेक्ट्स में ओवर बर्डन हटाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल, ब्लास्ट-फ्री वर्टिकल रिपर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा, एसईसीएल ने उत्पादन बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाई है। वर्ष 2024 में 880 से अधिक भू-स्वामियों को रोजगार दिया गया है।