मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। सुरक्षा को लेकर 500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती कार्यक्रमों के जगह पर की गई है। मुख्यमंत्री साय सामूहिक कन्या विवाह, विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। सीएम कल 65.02 करोड़ की लागत के 173 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं 118 करोड़ रुपए के 112 कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। सीएम कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।