छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को जशपुर के सलियाटोली में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अटल सुशासन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लगभग 726.27 करोड़ रुपए की लागत के 172 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें 65.94 करोड़ की लागत के 50 कामों का लोकार्पण और 660.33 करोड़ की लागत के 122 कामों का भूमिपूजन शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने अलग-अलग हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, उपकरण और प्रशस्ति पत्र वितरण किए। लोकार्पित होने वाले कामों में मुख्य रूप से पोंगरों एनीकट हाइड्रो पावर आधारित पंपिंग योजना, 4 प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन, 6 स्टाप डेम, सेंदरी मुंडा में नवीन आदिवासी कन्या आश्रम, नारायणपुर में हाई स्कूल भवन शामिल है।