CM भूपेश बघेल नान घोटाला, पनामा पेपर, चिटफंड घोटाला को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर हमलावर हैं। भूपेश बघेल ने अब प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापे, आईएएस अफसर और 2 कारोबारियों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग चल रही है। मीडिया और सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नान घोटाला, पनामा पेपर, चिटफंड घोटाला को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर हमलावर हैं। भूपेश बघेल ने अब प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो बैंक प्रबंधक उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट का है। भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा है- Here is a special pre diwali gift for “भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह”

सीएम भूपेश बघेल द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा करोड़ों रुपये के घालमेल का दावा किया जा रहा है। वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, तत्कालीन गृह और सहकारिता मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, तत्कालीन वित्त मंत्री अमर अग्रवाल के अलावा डीजीपी ओपी राठौड़ समेत अन्य अधिकारियों के साथ करोड़ों रुपयों की लेन-देन की बात कही गई है। कुल 19 करोड़ रुपये का लेन-देन वीडियो में बताया गया है।

वीडियो में 54 करोड़ रुपये के घालमेल का जिक्र
वीडियो के मुताबिक 2007 में बैंक प्रबंधन और संचालक मंडल सदस्यों ने 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का घालमेल किया। पुलिस और न्यायालय द्वारा जब बैंक प्रबंधक उमेश सिन्हा का नार्को टेस्ट कराया, तब उन्होंने खुलासा किया कि मामले को दबाने तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित कुल 4 मंत्रियों को 1-1 करोड़ों रुपये की घूस दी गई थी। उमेश सिन्हा ने वीडियो में कुल 18 करोड़ लोन और 19 करोड़ रुपये देने की बात कही गई है। बैंक मैंनेजर ने वीडियो में नार्को टेस्ट नहीं कराने को लेकर किसी राहुल शुक्ला द्वारा जेल में आकर धमकी देने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *