छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुरुवार (17 नवंबर) को रायपुर में मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर 40,000 साल पहले भारत में सबका DNA एक जैसा था तो ये नफरत क्यों? आरएसएस प्रमुख कभी दलित या आदिवासी क्यों नहीं होता? वे सभी एक विशेष वर्ग के क्यों हैं?”
सीएम बघेल ने कहा कि आरएसएस वाले कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं, वो वही मुद्दे उठा रहे हैं जो कभी कांग्रेस उठाती थी। उन्होंने कहा कि सेवादल की नकल करके आरएसएस को बनाया गया है। राम, गाय, स्वदेशी ये सब मुद्दे कांग्रेस ने उठाए हैं। RSS इनकी नकल कर रही है, इसमें नया क्या है बताएं
इसपर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोहन भागवत धर्म परिवर्तन पर न बोलें। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी को पूर्व सीएम रमन सिंह से जानकारी लेनी चाहिए कि उनके शासन में कितनी चर्च बनीं। अगर उनके पास जानकारी नहीं हो, तो मैं उपलब्ध करा सकता हूं।