सीएम भगवंत मान ने ‘साड्डा पंजाब’ कॉन्क्लेव में अपनी सरकार के अब तक के कार्यकाल पर खुलकर बात की. एनडीटीवी से बात करते हुए पंजाब सीएम ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार से जंग, फ्री बिजली जैसे कई वादों को पूरा किया, इसी के साथ कर्ज भी नहीं बढ़ने दिया.

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाकर इस बार सभी को हैरत में डाल दिया था. अब पंजाब में आप की सरकार बने कई महीने हो चुके हैं. आज राज्य के सीएम भगवंत मान ने ‘साड्डा पंजाब’ कॉन्क्लेव में अपनी सरकार के अब तक के कार्यकाल पर खुलकर बात की. एनडीटीवी से बात करते हुए पंजाब सीएम ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार से जंग, फ्री बिजली जैसे कई वादों को पूरा किया, इसी के साथ कर्ज भी नहीं बढ़ने दिया.

पंजाब सीएम भगवंत ने कहा कि हमने अपने दो प्लांट्स के जरिए 83 प्रतिशत बिजली ज्यादा पैदा की, साथ ही लोगों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया. वहीं विधायकों को मिलने वाली अलग-अलग पेंशन को खत्म कर, एक पेंशन को लागू किया गया. हमने मूंग की दाल प एमसीपी दी, यहां तक कि जो सरकारी दफ्तरों में मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी रहती थी, उसे रिवाज को भी खत्म कर दिया है.

भगवंत मान ने इस दौरान फ्री रेवड़ी वाले बयान पर बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 लाख वाला जुमला किसने दिया. हम तो गारंटी देते हैं. हमने कई गैंगस्टर पकड़े हैं, साथ ही गैंगस्टर कल्चर को खत्म किया है. ऐसे में विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. राज्य में कानून-व्यवस्था भी पूरी तरह से काबू में है. सरकार पंजाब पुलिस एजेंसी के साथ मिलकर काम करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *