बिलासपुर जिले में मिलिंग के लिए धान का उठाव पिछले पखवाड़े तक धीमी गति से चल रहा था और बमुश्किल 30 हजार क्विंटल धान का उठाव हो पाया था। कलेक्टर अवनीश शरण के मुताबिक हफ्ते भर में उठाव में तेजी आई है और अब खरीदी केंद्र से राइस मिलर सीधे उठाव करने लगे हैं। कलेक्टर ने दावा किया कि धान के उठाव के मामले में बिलासपुर जिला पूरे छत्तीसगढ़ में चौथे नंबर पर है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में 3.30 लाख मीट्रिक टन का उठाव हो चुका है, जो कि अनुमानित लक्ष्य का 33 फीसदी है। राइस मिलरों की मांगें माने जाने के बाद आई तेजी बता दें कि राज्य के मिलर धान के उठाव में सिर्फ इसलिए दिलचस्पी नहीं ले रहे थे, क्योंकि उन्हें मिलिंग के मुताबिक लागत नहीं मिल रही थी। जैसे ही राइस मिलरों के मिलिंग की लागत बढ़ाई गई, उठाव में तेजी आने लगी। राइस मिलरों के यहां प्रशासन की छापामार कार्रवाई और जिले की तीन राइस मिलरों को सील किए जाने के बाद राइस मिलरों ने खुद ही धान का उठाव करने का पत्र कलेक्टर को दिया। 7.80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य जिले में 140 सहकारी सोसाइटियों के माध्यम से धान की खरीदी की जा रही है। प्रशासन ने इस बार जिले में 7.80 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा है, लेकिन अफसरों का यह भी कहना है कि लक्ष्य पूरा होने के बावजूद यदि किसान धान लेकर आते हैं, उसकी खरीदी की जाएगी।