क्रिसमस के लिए सेलेब्रिटीज के रेड लुक्स | Red Looks Of Celebrities For Christmas
क्रृति सेनन (Kriti Sanon) की तरह आप भी कुछ हटकर पहन सकती हैं. क्रिसमस के लिए कृति के आउटफिट जैसी ड्रेस पहनी जा सकती है. कृति इस लुक में रेड गाउन पहने नजर आ रही हैं जिसके ड्रामेटिक ऑवरसाइज्ड बेल स्लीव्स हैं. इस गाउन की स्कर्ट मर्मेड स्टाइल की है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कृति ने स्लीक बन बनाया है और बोल्ड रेड लिपस्टिक चुनी है.