भास्कर न्यूज | चिल्फी घाटी ग्राम दुलदुला स्थित प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार को न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को खीर- पूरी, चावल, दाल व सब्जी परोसी गई। सरपंच प्रतिनिधि महेश मेरावी ने अपने जन्मदिन पर यह न्योता भोज दिया। इसमें महासिंह, मोतीलाल, जहर सिंह, सुबह सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती, प्रधान पाठक बैसाखू हठीले, सहायक शिक्षक चारु सिंह मेरावी, शाला संगवारी गणेश मरावी सहित बच्चे शामिल रहे। चिल्फीघाटी. न्योता भोज करते बच्चे।