बालोद| ग्राम घीना में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना के समारोह में स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डालचंद जैन रहे। अध्यक्षता शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ. आईके पटेल ने की। विशेष अतिथि सुखीराम पटेल, बिंझवार तारम, लगन तारम, बिंदु तारम रहे। विद्यालय में प्राचार्य टीएस लाउरिया ने ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन एके वर्मा, वाय देशमुख व एल के तारेन्द्र ने किया।