महासमुंद| महासमुंद के देव संस्कृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 150 विद्यार्थियों व स्टाफ को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान धमतरी जिला के अंगार मोती, झलमला, सिया देवी, ओना-कोना, गंगरेल बांध का भ्रमण कराया गया। भ्रमण में बच्चों ने छत्तीसगढ़ की विभिन्न कलाकृतियों, सांस्कृतिक धरोहर को देखा और समझा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य कुबेर प्रकाश गिरी ने कहा कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को छत्तीसगढ़ की धरोहर व संस्कृति का अध्ययन कराने के साथ-साथ प्राकृतिक अध्ययन कराना था। इस दौरान अंगार मोती में माता का दर्शन कर बच्चों ने माता के बारे में उत्सुकता से जाना। व्याख्याता नंदकुमार साहू ने कहा यह 600 साल पुराना मंदिर था, लेकिन गंगरेल बांध के बनने के बाद गांव में स्थित मंदिर डूब गया था।