दुर्ग| छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने 10 मार्च 2024 को किया है। इसके तहत संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 3 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सेमीनार कक्ष (बस स्टैण्ड के बाजू में) में किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आरके जांबुलकर के अनुसार संभाग स्तरीय कार्यशाला में पुलिस विभाग, जिला पंचायत, आयुक्त सभी नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, शिक्षा, श्रम और सभी परियोजना अधिकारी शामिल होंगे।