भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर में लोगों ने बताया कि अब रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने की योजनाओं से आ रहे सामाजिक परिवर्तन के कमेटी द्वारा अध्ययन की घोषणा

आज बगारपाली भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगों से संवाद के दौरान कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर में लोगों ने बताया है कि अब उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में योजनाओं की वजह से पलायन रुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया की जांजगीर में एक मजदूर साथी ने बताया की गांव में गोठान खुलने से उसे रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पड़ी। आज बगारपाली में हेमलता ने बताया की पहले काम के लिए उसे पलायन करना पड़ता था। मगर अब गोठान में काम मिल रहा है। अभी सरायपाली में भी मुझे एक व्यक्ति ने ऐसा ही संस्मरण सुनाया था। जशपुर में भी पलायन में कमी आने की बात सामने आई थी। इससे यही समझ में आता है कि योजनाओं से लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। ये बहुत अच्छा संकेत है। मुख्यमंत्री ने योजनाओं से आ रहे सामाजिक परिवर्तन की कमेटी द्वारा अध्ययन की घोषणा की।उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है की आज लोगों को काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा। मजदूरों को भी हम 7 हजार रुपए दे रहे हैं। ये भी भूमिहीन श्रमिकों के लिए एक सहारा बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *