राजनांदगांव दिल्ली पब्लिक स्कूल की बालिका टीम ने चेन्नई में आयोजित 68वीं जूनियर राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। 15 से 19 जनवरी तक चले इस टूर्नामेंट में टीम ने सीबीएसई का प्रतिनिधित्व किया। सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित इस प्रतियोगिता में 33 टीमों ने हिस्सा लिया। डीपीएस राजनांदगांव की टीम ने पूल मैचों में छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश को हराया, लेकिन केरल से हार का सामना करना पड़ा। प्री-क्वार्टर फाइनल में टीम ने दिल्ली को 50-37 से, क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 68-48 से हराया। सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में महाराष्ट्र से 65-71 से हार के बाद, तीसरे स्थान के मैच में CISCE टीम को 52-50 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। रेवा कुलकर्णी ने महाराष्ट्र के लिए जीता रजत टीम में अदिति कोडापे, अंजली कोडापे, नताशा प्रजापति, आयुषी पटेल, आर्या विजय अवारे, नंदनी माधो प्रधान, अक्षदा इंगलेकर, इशा सिंह, भावना बैरवा, उत्तरा विश्वकर्मा और अंकिता गुप्ता शामिल थीं। टीम की कोच कालवा राधा राव और मैनेजर हीरा दास ने टीम का सफल मार्गदर्शन किया। विशेष बात यह रही कि स्कूल की एक अन्य खिलाड़ी रेवा कुलकर्णी ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता। स्कूल की प्राचार्या निर्मला सिंह ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। स्कूल के संचालक मंडल ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।