परीक्षा पर चर्चा 2025 में छत्तीसगढ़ को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। परीक्षा पर चर्चा के लिए विद्यार्थियों पालकों एवं शिक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्न पूछने के लिए पोर्टल 14 जनवरी तक खुला था। कक्षा छठवीं से 12वीं तक के बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर राज्यों को प्रश्न पूछने के लिए लक्ष्य दिए गए थे। छत्तीसगढ़ को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 200 प्रतिशत रही। छत्तीसगढ़ ने ओडिशा, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, आंध्परदेश, उत्तरप्रदेश व असम जैसे राज्यों को पीछे छोड़ा। समग्र शिक्षा की ओर से अधिक से अधिक प्रश्न पूछने के लिए इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था। सभी हितग्राहियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। देश के 36 राज्यों को 53,100,968 प्रश्न करने का लक्ष्य दिया गया। राज्यों ने कुल 32983319 सवाल किए।