कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव एवं अध्यक्ष संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर होंगे

शुभारंभ कार्यक्रम शा बालक उमा विद्यालय महासमुन्द में दोपहर12 बजे से

16 खेलों का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आगाज हरेली त्यौहार 17 जुलाई,सोमवार से हो रहा है। शुभारम्भ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम महासमुन्द के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द में दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह , छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष श्री यतेंद साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चंद्राकर एवं डॉ श्रीमती रश्मि चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न होगा।
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक द्वारा जिले में हरेली त्यौहर के आयोजन एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीईओ श्री आलोक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खेल अधिकारी से आवश्यक समन्वय करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद खेल मैदान में तैयारी करने कहा गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला मुख्यालय सहित जिले भर में आयोजन कराया जाना है जिसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में 16 खेल विधाएं सम्मिलित की जाएंगी। इनमें सामूहिक खेल – गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा) एकल – बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद, कुश्ती शामिल है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग लेंगे। तीन आयु वर्गों 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक वर्ष के प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिता होगी। खेल 6 स्तर पर सम्पन्न होगा। पहला राजीव युवा मितान क्लब, दूसरा जोन स्तर (08 क्लब को मिलाकर 1 जोन होगा), तीसरा विकासखंड / नगरीय क्लस्टर स्तर, चौथा जिला स्तर, पांचवा संभाग एवं छठवां राज्य स्तर पर खेल का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *