28 अप्रैल को खोली जाएगी निविदा प्रपत्र
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल 2025
कार्यालय कलेक्टर, (आदिवासी विकास शाखा) विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए प्रपत्र ’अ’ प्रतिशत दर पर शासकीय निर्माण विभागों में पंजीकृत उपयुक्त श्रेणी के ठेकेदारों से मुहरबंद निविदा में पंजीकृत डाक से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के कार्यालय में आमंत्रित की गई है। निविदा कार्यों में प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायपुर द्वारा भवन निर्माण कार्यों के लिए जारी एस.ओ.आर. दिनांक 01 जनवरी 2015 से प्रचलित निविदा दिनांक तक समस्त संशोधनों सहित लागू होगा। निविदा प्रपत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर नियत तिथि एवं समय में प्राप्त किया जा सकता है। धरोहर राशि सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास दंतेवाड़ा के नाम से होगा। एवं शर्तें कार्यालयीन अवधि में कार्यालय में देखी जा सकती है। निविदा प्रपत्र मूल्य जमा कर कोरे निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि 22 अप्रैल 2025 सायं 5.30 बजे तक, भरे हुए निविदा प्रपत्रों की मुहरबंद लिफाफे कार्यालय में प्राप्त होने की तिथि 25 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक, तथा निविदा प्रपत्र खोलने की तिथि 28 अप्रैल 2025 प्रातः 11 बजे तक है।
आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कटेकल्याण का भवन निर्माण कार्य की लागत 246.00, अमानत राशि 1.85 है। प्रति कार्य की निविदा प्रपत्र का मूल्य 3000 होगी। उक्त कार्य हेतु ’’ठ’’ श्रेणी या अधिक के ठेकेदार भाग ले सकते है तथा कार्य 18 माह के भीतर पूर्ण करना होगा। निविदा संबंधी अन्य जानकारी एवं शर्ते कार्यालयीन अवधि में कार्यालय में देखी जा सकती है।