कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के आदेशानुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर श्री वासु जैन द्वारा आज जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 सकरेली , जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 मसनियाकला और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 नगरदा के लिए, इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 देवरघटा, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 कोटमी, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 किरारी और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 सकराली के लिए कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में सारणीकरण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में क्षेत्रवार कुल पड़े मतों की संख्या, कुल विधिमान्य मतों की संख्या, कुल अविधिमान्य मतों की संख्या और प्रत्येक प्रत्याशी को प्राप्त मतों की संख्या का सारणीकरण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सारणीकरण उपरांत क्षेत्रवार परिणामों की घोषणा की गई एवं निर्वाचित प्रत्याशी या उनके एजेंट को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री बीरेंद्र लकड़ा, श्री विश्वास कुमार सहित विभिन्न सारणीकर्ता अधिकारी और सारणीकरण सहायक उपस्थित थे।