प्रज्ञा बौद्ध विहार सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

13 करोड़ रुपए की लागत से किसान राईस मिल में बनेगा गार्डन

मिट्ठुमुड़ा के लोगों को 70 लाख के सामुदायिक भवन की मिली सौगात

लोकतंत्र में कोई भी अच्छा कार्य होता है तो उसका श्रेय जनता को जाता है और आज मैं जो भी कार्य पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कर रहा हूं उसका कारण भी आप है। उक्त बातें वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कल शाम मिट्ठुमुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ 69 लाख की लागत से मिट्ठुमुड़ा में तालाब संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्री लाल साहू, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से हम लोगों के जीवन में बदलाव के लिए लगातार कार्य कर रहे है। यह हमारे निरंतर सोच और प्रयास का परिणाम है कि लगातार विकास कार्य हो रहे है। प्रदेश में पीएम आवास कार्य तेजी से पूर्ण किए जा रहे है। महतारी वंदन के तहत प्रदेश के 70 लाख दीदी-बहनों के खाते में एक हजार रुपए की राशि नियमित रूप से अंतरित की जा रही है। आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ में सड़कों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं अलग-अलग क्षेत्र में व्यापार विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए रायगढ़ में 13 करोड़ रुपए की लागत से कमला नेहरू पार्क की तर्ज पर किसान राईस मिल को ऑक्सीजोन एवं गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा।

महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि मिट्ठुमुड़ा के लोगों का काफी दिनों से तालाब गहरीकरण और सौंदर्यीकरण की मांग थी। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मांग पूरा करते हुए यह सौगात दी है। इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस दौरान वित्त मंत्री श्री चौधरी ने आयुक्त नगर निगम को स्थानीय मांग अनुसार कार्य करने, सीवरेज को डायवर्ट करने, जल संचय एवं जल निकासी के लिए कार्य विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश से पूर्व गहरीकरण जैसे कार्य को पूर्ण करने एवं सौंदर्यीकरण के लिए मॉनसून में तालाब के चारों ओर पीपल के पेड़ लगाने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने शेष बचे स्थानों को गार्डन के रूप में डेवलप करने एवं विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

वित्त मंत्री ने दी सौगात, मिट्ठुमुड़ा में बनेगा सामुदायिक भवन
कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने जन सामान्य के सुविधाओं एवं लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मिट्ठुमुड़ा में 70 लाख की लागत की सामुदायिक भवन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से लोगों को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के लिए आसानी से भवन उपलब्ध हो पाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों के विभिन्न मांगो और अन्य कार्यों को भी आगामी दिनों में शामिल करने की बात की।

प्रज्ञा बौद्ध विहार का किया लोकार्पण
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने वार्ड क्रमांक 29 के गोगा चौक में लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से बने प्रज्ञा बौद्ध विहार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *