शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में प्रशिक्षण एवं नियोजन विभागों द्वारा 01 मार्च को कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड रायपुर के लिए इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स की भर्ती हेतु हाइब्रिड मोड में केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया। शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि प्लसमेंट कैम्प में तकनीकी टीम एवं संस्था की ओर से प्रशिक्षण तथा नियोजन सेल के द्वारा कुल 22 प्रतिभागियों का इंटरव्यू लिया गया, जिसमें से 11 प्रतिभागी चयनित हुए, जो कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्था के पास आउट स्टूडेंट हैं। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) भारत में सूचीबद्ध सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनियों में से एक है, जिसके पास दुनिया भर में 75 से अधिक देशों में विद्युत पारेषण और वितरण (टीएंडडी), भवन और कारखाने, जल आपूर्ति और सिंचाई, रेलवे, तेल और गैस पाइपलाइन, शहरी गतिशीलता (फ्लाईओवर और मेट्रो रेल), राजमार्ग और हवाई अड्डों में परियोजनाओं का विविध पोर्टफोलियो है।