प्रश्न पत्र प्राप्त करने भी अधिकारी – कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
जिले के 68 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा
गरियाबंद 25 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2025 की हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12ः15 बजे के मध्य 68 परीक्षा केंद्रों में संचालित होगी। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान समुचित साधनों के उपयोग एवं नकल प्रवृत्ति को रोकने के लिए विकासखंडवार परीक्षा केंद्रों के लिए आकस्मिक निरीक्षण उड़नदस्ता दल का गठन किया है। दल प्रमुख एसडीएम एवं तहसीलदारों को बनाया गया है। साथ ही दल सहायकों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उड़नदस्ता दल परीक्षा केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन बोर्ड परीक्षा के कन्ट्रोल रूम कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद में प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान सावधानीपूर्वक प्रश्न पत्रो को थाना- चौकी से प्राप्त करने तथा नियमानुसार केन्द्राध्यक्षों को प्रदाय करने के लिए भी अधिकारी – कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। संबंधित अधिकारी – कर्मचारियों को परीक्षा के दिन प्रतिदिन परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग आधे घण्टे पूर्व उस दिन संपादित होने वाले परीक्षा के ही प्रश्न पत्र को बॉक्स से निकालने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने परीक्षा के सुचारू संपादन के लिए दिये गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निवर्हन करने के भी निर्देश दिये है।