राजधानी रायपुर में आज पुलिस परिवार ने होली का जश्न मनाया। होली सेलिब्रेशन में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर ने लैला मैं लैला गाने में जमकर डांस किया।
राजधानी रायपुर में शांतिपूर्ण होली संपन्न होने के बाद आज पुलिस परिवार ने होली का जश्न मनाया। पुलिस लाइन में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर रंग-गुलाल उड़ाकर होली खेली। इस दौरान छत्तीसगढ़ी होली गानों के अलावा बॉलीवुड गाने पर अफसरों ने जमकर डांस किया।
“उनकी मेहनत और रणनीति के कारण ही रायपुर में त्योहार शांति से संपन्न हुआ।” कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने भी पुलिसकर्मियों की मेहनत को सराहा और उनके साथ होली खेलते हुए कहा कि यह जश्न उनकी कड़ी मेहनत की सराहना का प्रतीक है।