सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु जिले के प्राचीन एवं प्रसिद्ध महेशपुर और देवगढ़ मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गौरतलब है कि आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है, जिस पर हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचते हैं। इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने मंदिर प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जलाभिषेक की कतारबद्ध व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सहायता और पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, श्रद्धालु सुगमता से मंदिर परिसर पहुंचकर और बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें। इस दौरान एसडीएम श्री बन सिंह नेताम, उदयपुर जनपद सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
