राजनांदगांव में स्थित सत्यानंद योग आश्रम में छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा ने अखंड ज्योति के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने आश्रम के संचालक स्वामी स्वयंभूनाथ सरस्वती का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। सिन्हा ने बताया कि उनका सत्यानंद योग परंपरा से गहरा नाता है। वे युवावस्था से ही इस परंपरा से जुड़े हैं और स्वयं स्वामी सत्यानंद से गुरु दीक्षा प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने श्रेय देते हुए कहा कि आज वे जिस पद पर हैं, वह उनके गुरु की शिक्षाओं और आशीर्वाद का ही परिणाम है। योग आयोग के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को साझा करते हुए कहा कि समाज, विशेषकर युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत को योग के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने स्वामी सत्यानंद को आधुनिक युग का योग प्रणेता बताते हुए कहा कि उनकी योग विद्या को जन-जन तक पहुंचाकर ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। कार्यक्रम में आश्रम की ओर से सिन्हा को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर आश्रम के प्रमुख अनुयायी तारिणी मिरानी, कोमल साहू सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।