छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ( Chhattisgarh State Power Holding Company Limited, CSPHCL) ने अटेंडेंट (लाइन) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 1500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसपीएचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in पर अधिसूचना देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि शनिवार 21 अगस्त से शुरू होगी। वहीं इस पोस्ट पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इन तिथियों का रखें ध्यान:
अधिसूचना जारी होने की तिथि- 12 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 21 अगस्त 2021
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 20 सितंबर, 2021
सीएसपीएचसीएल भर्ती की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1500 पदों में, 1200 पोस्ट रायपुर के लिए है। वहीं, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनांदगांव क्षेत्र के लिए बाकी 162 रिक्तियां है। इसके अलावा अंबिकापुर और जगदलपुर क्षेत्र के लिए 138 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
फीस:आवेदन करने वाले अनारक्षित और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹300 का होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये देना होगा। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।