सोमवार को नई दिल्ली में ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशक शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, सिंगल विंडो सिस्टम और निवेश के लिए बने अनुकूल वातावरण को लेकर उद्योगपतियों से बातचीत की। सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में इन्वेस्ट कीजिए। आप लोगों के सहयोग के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सिंगल विंडो सिस्टम से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। हमारी टीम 24 घंटे आप लोगों के सहयोग के लिए तैयार रहेगी। सरकार की तरफ से 24 घंटे इनवेस्टर्स को सहयोग मिलेगा। खबर अपडेट हो रही है