38वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ ने 4 गोल्ड मेडल और 3 कांस्य पदक जीते हैं। राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ ने वेटलिफ्टिंग में 2 गोल्ड, कलरीपट्टू में 1 गोल्ड, 2 कांस्य और हैंडबॉल में 1 कांस्य पदक अपने नाम किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के खिलाड़ियों को इस कामयाबी पर बधाई भी दी। वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव के पिता इलेक्ट्रीशियन हैं। कोविड के दौरान उन्होंने बेटी को खेल में आगे बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर काम किया। जिससे बेटी के लिए सप्लीमेंट्स खरीद सकें। जिसके बाद पिछले साल गोवा में हुए नेशनल गेम्स में भी ज्ञानेश्वरी ने छत्तीसगढ़ को गोल्ड मेडल दिलाया था। पार्टी टाइम नौकरी कर डाइट का किया बंदोबस्त मेंस कैटेगरी में विजय कुमार ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीता। पार्ट टाइम नौकरी कर विजय जैसे तैसे डाइट का बंदोबस्त कर पाते हैं। विजय ने बताया कि, उन्होंने दाल-चावल खाकर ही वेट लिफ्टिंग की तैयारी की है। महंगी डाइट के पैसे जुटा पाना मुश्किल होता है। विजय की वजह से छत्तीसगढ़ ने 10 साल बाद गोल्ड जीता है। इसके पहले खिलाड़ी रुस्तम सारंग ने 35वें नेशनल गेम्स में गोल्ड जीता था। वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल देहरादून उत्तराखंड में खेले गए वेटलिफ्टिंग के मैच में पुरुषों के 55 किलोग्राम वजन वर्ग में छत्तीसगढ़ के विजय कुमार ने 105 किलोग्राम स्नैच, 143 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 248 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल अपने नाम किया। वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड 49 किलोग्राम वजन वर्ग महिला में ज्ञानेश्वरी यादव ने जिताया। उन्होंने 85 किलोग्राम स्नैच, 106 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 191 किलोग्राम वजन उठाकर मेडल छत्तीसगढ़ को दिलाया। मैडल सेरेमनी में छत्तीसगढ़ के शेफ-डी-मिशन सहीराम जाखड़, डिप्टी शेफ-डी-मिशन प्रशांत सिंह रघुवंशी, छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग के सचिव राजेश जंघेल, कोच अजयदीप सारंग मौजूद रहे। हैंडबॉल टीम ने भी किया कमाल छत्तीसगढ़ की महिला हैंडबॉल टीम ने असम को दो सीधे सेट में 15-10 और 16-14 अंकों से हराकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। छत्तीसगढ़ की महिला हैंडबॉल टीम ने इससे पहले 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में भी कांस्य पदक जीता था। प्रदेश की बेटियों की इस टीम ने लगातार 3 नेशनल गेम्स में 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते हैं। कलरीपायट्टू में CG का दम कलरीपायट्टु खेल में विवेक सिंह ने हाई किक इवेंट में 8.9 फीट की ऊंचाई पर किककर छत्तीसगढ़ को कलरीपयट्टु खेल में स्वर्ण पदक दिलाया। देश के दूसरे राज्यों ने भी CG का दम देखा। रिशा नैन को कलरीपयट्टु खेल के 60 से 75 किलोग्राम वजन वर्ग में कास्य पदक अनिता को कलरीपयट्टु खेल के हाई किक इवेंट में कास्य पदक मिला है। इसके साथ ही कलरीपायट्टु खेल में छत्तीसगढ़ को कुल 2 स्वर्ण पदक एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। इन गेम्स में भी CG की परफॉर्समेंस रही बेहतर बैडमिंटन खेल में छत्तीसगढ़ की पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में पहुंची। क्वार्टरफाइनल में छत्तीसगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को 5-0 सेट से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची। छत्तीसगढ़ पुरुष बैडमिंटन टीम का सेमीफाइनल मैच कल कर्नाटक के साथ खेला जाएगा। तैराकी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की भूमि गुप्ता ने 100 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल इवेंट में 01:05.44 का समय लेते हुए 5 वां स्थान प्राप्त किया।