राजनांदगांव| सोमनी समीपस्थ ग्राम परमालकसा में 4 जनवरी को पासा चौसर स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए स्व. पंचराम साहू एवं लखन लाल साहू की स्मृति में रामकिसुन साहू समाज सेवी एवं वेदांत साहू द्वारा दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रुपए निर्मला साहू द्वारा, तृतीय पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार देंगे। स्पर्धा में प्रवेश सशुल्क है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *