सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी का एनजीओ को दिया ठेका रद्द, 5 अफसरों से जवाब मांगा सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट का काम सीजीएमएससी ने छत्तीसगढ़ फायर सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी एनजीओ को दिया था। इस टेंडर को रद्द दिया गया है। इसके साथ ही टेंडर बनाने वाले पांच अफसरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। दैनिक भास्कर ने 3 जनवरी को इस मामले का खुलासा किया था। इसके बाद सीजीएमएससी एमडी पद्मिनी भोई ने सख्त कार्रवाई करते हुए ठेके को निरस्त करने का निर्देश दिया। दैनिक भास्कर की खबर पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि एनजीओ को काम दिया गया है। मैंने पूरे दस्तावेजों की जांच कर इस ठेके को ही निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही टेंडर कमेटी में शामिल पांच अफसरों को शोकॉज नोटिस भी दिया है।
पद्मिनी भोई, एमडी, सीजीएमएससी डॉ. पूजा की मौत खुदकुशी नहीं हत्या ​ही थी… रिपोर्ट में ट्रेनर सूरज पांडेय दोषी; सीआईडी ने हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत का राज सामने आ चुका है। सीआईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि पूजा ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने स्कार्फ से गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने रेप किया। सीआईडी की एआईजी मेघा टेम्भूरकर ने जांच के बाद सूरज के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की रिपोर्ट दी है। हालांकि सीआईडी की जांच में भी पूजा के प्रति डॉ. अनिकेत कौशिक पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं, ज​बकि पूजा की मां रीता चौरसिया ने हत्या के पीछे अनिकेत का हाथ होने का दावा किया है। डॉ. पूजा की 10 मार्च 2024 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। सिरगिट्‌टी थाने की पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करने के बजाय सामान्य आत्महत्या का मामला दर्ज किया। पूजा की मौत की खबर जब मिली, तब उसकी मां अमेरिका में थी। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद प्राइवेट फोरेंसिक से जांच कराई। इसमें जो भी साक्ष्य सामने आए, उसमें मौत से पहले पूजा के साथ जबर्दस्ती होने की पुष्टि थी। आईजी व एसपी को बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने जांच में लापरवाही की। आखिरकार रीता चौरसिया ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई। हाई कोर्ट ने सीआईडी से जांच कराने के निर्देश दिए थे। सीआईडी जांच में सूरज पांडेय को हत्या व दुष्कर्म का दोषी पाया गया है। सूरज से संबंध थे तो पति ने विरोध क्यों नहीं किया
डॉ. पूजा की मां रीता चौरसिया ने सवाल किया है कि यदि पूजा और सूरज के बीच कोई संबंध थे, तब उसके पति डॉ. अनिकेत कौशिक ने कोई विरोध क्यों नहीं किया। स्कार्फ की लंबाई कम, गले की हड्‌डी भी नहीं टूटी
सीआईडी जांच में यह बात सामने आई है कि पूजा की लाश वज्रासन की अवस्था में होने की जानकारी दी गई है। गले में जो स्कार्फ था, उसकी लंबाई 6 फीट 6 इंच है। इस स्थिति में पंखे तक स्कार्फ नहीं पहुंचता। फंदे से लटकने की स्थिति में गले ही हड्‌डी टूट जाती, जबकि गले की हड्‌डी भी नहीं टूटी थी। डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *