साय सरकार आने के बाद राज्य में कई बड़े रिफार्म किए गए। पिछले एक साल में एक दर्जन से अधिक रिफार्म को केंद्र ने सराहा है। इससे खुश होकर केंद्र ने इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के लिए 4400 करोड़ रुपए इंसेटिव के तौर पर राज्य को दिए हैं। बता दें कि जीएसटी लागू होने के बाद से केंद्र ने यह स्कीम शुरू की है। जिसके तहत कोई राज्य अगर बेहतर काम करता है तो उसे प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र अलग से बजट जारी करता है। इसी क्रम में 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ को सबसे अधिक प्रतिशत दिया गया है। यह राशि सड़क, पानी, बिजली, पर्यटन जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। छत्तीसगढ़ का 2024-25 के लिए वित्तीय बजट 1 लाख 43 हजार करोड़ रुपए है। इसमें 23600 करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्र से मिली इस बोनस राशि से राज्य आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा। आइकॉनिक टूरिस्ट सेंटर बनाने के लिए मिले 147 करोड़ रुपए इन बड़े रिफार्म को केंद्र ने किया प्रोत्साहित
यहां खर्च किए जाएंगे 4400 करोड़ रुपए ^हमारी सरकार ने पहले दिन से यह प्रण लिया था कि आधारभूत सुविधाओं के साथ विकास पर अधिक जोर देंगे। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 48 प्रतिशत कर दिया है। प्रदेश में हुए रिफार्म को देखकर ही केंद्र ने हमें 4400 करोड़ रुपए की सहयोग राशि भेजी है।
विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री ^मैंने बजट सत्र में कहा था तमाम चुनौतियों के बीच अधिकाधिक पूंजीगत व्यय सुनिश्चित किया जाएगा। इस लक्ष्य के लिए भारत सरकार का सहयोग छत्तीसगढ़ शासन की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है। केंद्र से मिला बोनस बताता है कि राज्य के इकोसिस्टम में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं।
ओपी चौधरी, वित्त मंत्री