बिरकोनी| ग्राम बिरकोनी स्थित मां चंडी मंदिर में 13 जनवरी को वार्षिक समारोह छेरछेरा के अवसर पर पूर्णिमा मेला का आयोजन होगा। इस दिन प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक माता दर्शन, पूजा-आरती व माता सेवा का कार्यक्रम होगा। दोपहर 3 बजे समितियों के अतिथियों व ग्राम वासी मड़ई मेला का शुभारंभ मंदिर परिसर में किया जायेगा। रात 10 बजे सांस्कृतिक रंगमंच पर रामशरण वैष्णव कोहका राजनांदगांव का गोदना छत्तीसगढ़ लोक कला मंच छेरछेरा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इस दौरान मां चंडी दर्शन और मेला का आनंद लेने श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।