CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के इंतजार के बीच सरकार ने एनआईआरएफ रैंकिंग ( NIRF Ranking 2022 ) जारी कर दी। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की घोषणा से सीबीएसई 12वीं पास छात्रों को लाभ होगा।

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के इंतजार के बीच भारत सरकार ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी कर दी। एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की घोषणा से सीबीएसई 12वीं पास छात्रों को लाभ होगा। इस रैंकिंग से स्टूडेंट्स को पता चल जाएगा कि रिसर्च, ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर कैटेगरीज में कौन सा संस्थान बेस्ट है। 12वीं पास करने के बाद छात्रों को संस्थान के चयन में आसानी होगी।

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में रैंकिंग 2022
1. आईआईएससी, बेंगलुरु
2. जेएनयू, दिल्ली
3. जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
4. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
5.  अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर, तमिलनाडु
6. बीएचयू, वाराणसी
7. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक
8. कलकत्ता यूनिवर्सिटी,  प. बंगाल
9. वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद, वेल्लौर
10. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद

टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट
1- मिरांडा हाउस
2- हिंदू कॉलेज
3- प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
4- लोयाला कॉलेज, चेन्नई
5- एलएसआर
6- पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर
7- आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज
8- सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
9- रामकृष्ण मिशन, हावड़ा
10- किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली

ओवरऑल कैटेगरी में बेस्ट 

1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
2. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
7. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की
8. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
9. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
10. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

ये हैं भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
IIT मद्रास
IIT दिल्ली
IIT बॉम्बे
IIT कानपुर
IIT खड़गपुर
IIT रुड़की
IIT गुवाहाटी
NIT त्रिचि
IIT हैदराबाद
NIT कर्नाटक

क्या है NIRF रैंकिंग
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी की जाती है। देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई है। इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी। प्राइवेट संस्थाएं रैकिंग जारी करती थीं, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठते थे। लेकिन अब विभिन्न मानकों के आधार पर सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग संस्थानों को टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी, परसेंप्शन के आधार पर दी जाती है।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी किया जाएगा। ऐसे में 12वीं के स्टूडेंट्स कल एनआईआरएफ रैंकिंग जारी होने के बाद अपने पसंदीदा संस्थानों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद वह बिना किसी कंफ्यूजन के आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई टर्म-2 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में करीब 35 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *