दुर्ग जिले की ट्रैफिक पुलिस ने 19 दिनों के अंदर दो ऐसी कारें पकड़ी हैं। जिनमें पुलिस लाइन से हटाए जाने के बाद भी इन कारों पर नीली बत्ती लगी हुई थी। इतना ही नहीं, मालिक बत्ती लगाकर बुकिंग भी ले रहे थे। ट्रैफिक एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि, शनिवार को यातायात पुलिस ने कार क्रमांक CG 13 UG 8280 को पकड़ी। जिसकी नेम प्लेट पर पुलिस लिखा और नीली बत्ती लगी हुई है। रायपुर एयरपोर्ट से बुकिंग लेकर दुर्ग आते समय कुम्हारी चौक पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ड्राइवर कट मारकर आगे निकल गया। जाम लगवाकर पकड़ी गई कार ट्रैफिक पुलिस ने सिरसा गेट के पास तैनात दूसरी टीम को वायरलेस से सूचना दी, तो उस टीम ने भी सिरसा गेट चौक और डबरापारा चौक पर कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ड्राइवर कार लेकर भागने लगा। जिसे ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे ने आरक्षक महेश यादव के साथ पीछा किया। आरक्षक जागेंद्र साहू को प्वाइंट देकर खुर्सीपार चौक पर जाम लगवाया। जहां कार को रोककर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताई सच्चाई जब ट्रैफिक एएसआई ने कार को खुर्सीपार चौक पर रोका। इसके बाद उसे पकड़कर ट्रैफिक टावर नेहरू नगर लाया गया। तब जामुल निवासी ड्राइवर जितेन्द्र दुबे ने पूछताछ में बताया कि, यह कार पहले पुलिस लाइन में किराए पर लगी थी। लेकिन हटने के बाद भी कार मालिक ने बत्ती को नहीं हटवाया। इसी तरह नीली बत्ती और सायरन लगाकर बुकिंग लेने लगा। यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा था। 19 दिन पहले पकड़ाई थी नीली बत्ती लगी इनोवा यह पहली घटना नहीं है, जब कोई फर्जी नीली बत्ती लगी कार को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा है। आज से ठीक 19 दिन पहले 8 दिसंबर 2024 को भी ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे ने ही एक नीली बत्ती लगी इनोवा गाड़ी CG 07 CJ 9968 को पकड़ा था। यह गाड़ी भी नीली बत्ती लगाकर बुकिंग लेकर लौट रही थी और तो और डिप्टी सीएम के काफिले में घुसकर उनकी सुरक्षा में सेंध लगा दी थी। डिप्टी सीएम के काफिले के साथ चलने की सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस अलर्ट हुई। सुरक्षा ड्यूटी में लगे ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे ने इनोवा कार को रोका और ट्रैफिक टावर लाया गया। ……………………………………. इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1 – डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में सेंध:दुर्ग में काफिले के साथ चली नीली बत्ती लगी गाड़ी, ड्राइवर बोला-जल्दी पहुंचने के लिए ऐसा किया छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जब उनका काफिला रायपुर से भिलाई आ रहा था, तभी अचानक उनके काफिले में नीली बत्ती लगी एक इनोवा कार आ गई। जैसे ही पुलिस को पता चला कि कार पुलिस की नहीं है, तो उसे रोककर कार्रवाई की गई। पढ़िए पूरी खबर 2- बत्ती लगाकर डिप्टी सीएम के काफिले में घुसने वाला गिरफ्तार:भास्कर की खबर का असर, पहले की चालानी कार्रवाई फिर किया गिरफ्तार​​​​​​​ छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में नीली बत्ती लगाकर घुसने वाले आरोपी वाहन चालक को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुपेला पुलिस ने पहले उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की, लेकिन जब भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो उसके बाद उतई पुलिस ने फिर से आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेजा।​​​​​​​ ​​​​​​​पढ़िए पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *