छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। गृह मंत्री के निर्देश पर पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। डीएसपी दीपक मिश्रा और औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल की टीम ने तीन प्रमुख मेडिकल स्टोरों की जांच की। जॉनसन मेडिकल गौरेला, साहू मेडिकल स्टोर और सफीक मेडिकल स्टोर पेंड्रा में की गई जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच में पाया गया कि इन दुकानों में एनआरएक्स और शेड्यूल एच1 श्रेणी की दवाओं का रिकॉर्ड नियमानुसार नहीं रखा गया था। विभाग ने सभी दोषी मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई NCORD की जिला स्तरीय बैठक के बाद की गई, जिसमें कलेक्टर ने युवाओं द्वारा दवाओं के नशे के रूप में दुरुपयोग पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोका जा सके और व्यापारियों में जागरूकता बढ़े।