बिलासपुर | तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को टक्कर मार दी। हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। रतनपुर एनएच पर सोमवार की रात करीब 8 बजे रानीगांव निवासी सनत कुमार वैष्णव (50) सड़क पार कर घर की तरफ जा रहे थे। तभी रतनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही कोनी और रतनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात मुआवजा राशि देने पर वे शांत हुए। अज्ञात कार चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।