छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। दुर्ग जिले में सबसे बड़ा चुनाव दुर्ग नगर निगम का है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनो प्रमुख दलों की महिला प्रत्याशियों ने एक दिन पहले ही एक सेट नामांकन फार्म जमा कर दिया है। आज वो लोग पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ औपचारिक रूप से नामांकन जमा करने पहुंचेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 22 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में 28 जनवरी अंतिम तारीख है। अब 31 जनवरी की शाम तक प्रत्याशियों को नाम वापसी का समय दिया जाएगा। 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी पूरे विधि विधान के साथ नामांकन जमा करेंगे। इस दौरान उनके साथ दल के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। दुर्ग नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा से अल्का बाघमार और कांग्रेस से प्रेमलता साहू नामांकन दाखिल करेंगी। अहिरवारा, कुम्हारी और अमलेश्वर में भी होगा नामांकन नगर निगम के साथ ही दुर्ग जिले में तीन नगर पालिका अहिरवारा, कुम्हारी और अमलेश्वर के लिए भी नामांकन फार्म भरा जाएगा। इसके लिए दोनो प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने पूरी तैयारी कर ली है। आज अंतिम दिन वो लोग शक्ति प्रदर्शन करते नामांकन करने के लिए निकलेंगे। भाजपा ने अहिरवारा से नटवर ताम्रकार, कुम्हारी से मीना वर्मा और अमलेश्वर से दयानंद सोनकर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने अहिरवारा से भुवन साहू, कुम्हारी से रामप्यारी धनेश पटेल और अमलेश्वर से मोनू साहू को प्रत्याशी बनाया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *