बालोद| नवीन शासकीय कॉलेज जेवरतला ने स्वीकृत सीटों के विरूद्व शत-प्रतिशत नामांकन आगामी वर्ष में दर्ज करने पोषक विद्यालय संपर्क अभियान प्राचार्य डॉ. सचित्रा गुप्ता के निर्देशानुसार चलाया। 2 सदस्यीय 6 दलों का गठन कर कॉलेज के 10 किमी क्षेत्र में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से संपर्क किया। उच्चतर माध्यमिक शाला टंटेगा, जेवरतला, पिनकापार, रानीतराई, नांहदा, एवं सीबी नवागांव के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में संचालित विषयों, उपलब्ध सुविधाओं, प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक गतिविधियों, छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। अभियान में पुष्पलता जैन, कामताप्रसाद, डनेन्द्र जोशी, मृगेन्द्र राणा, हरीश कुमार, रूही चंदाने, ओजस्वी, राधिका, वेणुका साहू का सहयोग रहा।