मालखरौदा | अनुविभाग मालखरौदा अंचल के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के बीएमओ डॉक्टर मृत्युंजय राठौर ने बताया कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। संबंधित आरएचओ द्वारा सहयोग किया जाएगा। कार्ययोजना के अनुसार छपोरा में 23 दिसंबर, बड़े मुड़पार में 26 दिसंबर, पिहरीद में 30 दिसम्बर, बड़े सीपत में 2 जनवरी, बड़े रवेली में 8 जनवरी, सपिया में 9 जनवरी, सरसकेला में 15 जनवरी, चरौदा में 16 जनवरी व नवापारा मे 22 जनवरी को शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।