नारायणपुर| जिला मुख्यालय में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कैबिनेट मंत्री ने किया। इसके साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। इस दौरान बाकेल, कुंगारपाल, चेराकुर, गोंदियापाल, मांदलापाल, पाथरी में पीएम आवास के तहत गृह निर्माण, सीसी सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन सहित 10 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप, रूपसिंह मंडावी, प्रवीण सांखला, कुलेश्वर कशयप, विजय पांडे, खितेश मौर्य, उमाकांत कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।