छत्तीसगढ़ के कोरबा में सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। फिर बदमाश उनकी क्रेटा कार लूटकर भाग गए। वारदात की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने गोपाल राय सोनी की हत्या पर दुख जताया है। जानकारी के मुताबिक, नया ट्रांसपोर्ट नगर के लालू राम कॉलोनी में अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का घर है। रात करीब 9 बजे घर पर दो नाकाबपोश बदमाश घुस आए। उन्होंने किसी धारदार हथियार से कारोबारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वो लहूलुहान होकर गिर गए। घटना के दौरान घर पर थी बीमार पत्नी घटना के दौरान बीमार पत्नी घर पर ही थी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी और परिजन अस्पताल पहुंच गए। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस वहीं, अस्पताल की ओर से सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल लालूराम कॉलोनी पहुंचे। देर रात तक शहर के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कॉलोनी और चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। घर से नहीं ले गए कोई सामान एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि, बदमाश हत्या के बाद केवल कार ले गए, लेकिन घर पर किसी भी सामान को हाथ नहीं लगाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, सभी पहलुओं पर जांच जारी है। आरोपी सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी आरोपी ले भागे थे। करीब 20 मिनट में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। जीजा-भतीजे की भी हुई थी हत्या बता दें कि, इससे कई साल पहले गोपाल राय सोनी के ही परिवार में जीजा और भतीजे की हत्या हुई थी। हत्या के विरोध में सराफा कारोबार बंद रहा छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि, जिस तरह से घर घुसकर एक प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी की हत्या की गई है, यह निंदनीय है। हालांकि, हत्यारों ने कोई लूट और डकैती नहीं की है। केवल सूटकेस में रखे जमीन के दस्तावेज लेकर गए हैं। इसके विरोध में कोरबा के सराफा व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी है। पूरे मामले में एसपी और आईजी से बात हुई है। ………………………….. छत्तीसगढ़ में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… आरोपी का दावा-स्टील कारोबारी ने कराई खुद की हत्या:संजीव बोला-पहली गोली उसने ही मारी; छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे मिला था अक्षत का शव छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्टील कारोबारी अक्षत अग्रवाल की हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी संजीव मंडल का दावा है कि अक्षत ने खुद ही अपनी हत्या की सुपारी दी थी। पहले गोली भी अक्षत ने ही खुद पर चलाई। इसके बाद आरोपी ने उस पर 2 गोलियां दागी। पढ़ें पूरी खबर…