शहर का ट्रैफिक सुधारने सड़क घेरकर लगाई गई दुकानों को हटाने की मुहिम गुरुवार को भी जारी। इस दौरान टीम मालवीय रोड से सटे बैजनाथपारा पहुंची। यहां सड़कों के किनारे ठेला और गुमटी लगाकर कई लोग कारोबार कर रहे थे। इस वजह से सड़क संकरी हो गई थी। इस वजह से लोग जाम में फंसकर परेशान होते थे। निगम की टीम ने शास्त्री बाजार, बैजनाथपारा अखाड़ा गली से अवैध कब्जे हटा दिए, जिन दुकानदारों ने रोड तक फैलाकर दुकानें लगाईं थी उसे भी तोड़ दिया।जोन सात की टीम ने साइंस कालेज के सामने जीई रोड में लगे ठेले-गुमटियों को हटाया। जोन 9 की टीम ने शंकरनगर टीवी टॉवर से शंकरनगर चौक मुख्य सड़क तक लगे ठेले-गुमटियों को जब्त कर लिया। क्योंकि इन्हें पहले भी समझाइश देकर हटाया गया था।