सुनील जाखड़ ने लाइव के दौरान राहुल की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्हें चापलूसों से सावधान रहते हुए पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने की नसीहत दी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने आज पार्टी छोड़ दी. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आलोचना पर पार्टी नेतृत्व द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के हफ्तेभर बाद जाखड़ ने फुसबुक पर लाइव आकर पार्टी को ‘गुडलक’ और ‘गुडबाय’ कह दिया. वहीं, लाइव आने से पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो से कांग्रेस नेता की पहचान हटा ली थी. लाइव के दौरान उन्होंने पत्र मिलने के मामले में प्रतिकिया देते हुए पंजाब कांग्रेस के नेताओं, राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर पर निशाना साधा.

पार्टी की कमान अपने हाथों में लें

साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नसीहत दी. उन्होंने लाइव के दौरान राहुल की जमकर तारीफ की. वहीं, उन्हें चापलूसों से सावधान रहते हुए पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने की नसीहत दी. जाखड़ ने राहुल के कहा कि वे इस बात का फैसला करना सीखें की कौन उनका दोस्त है और कौन दुश्मन. ऐसा नहीं करके वो खुद का और पार्टी का नुक्सान करा रहे हैं. ऐसा ही रहा तो पार्टी का नामोंनिशान मिट जाएगा.

जाखड़ ने अंबिका सोनी पर साधा निशाना

जाखड़ ने अंबिका सोनी के “पंजाब का सीएम हिंदू होना चाहिए” वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, सोनी ने पिछले साल पंजाब में सरकार अस्थिर हुई थी, तब ये कहा था कि पंजाब का सीएम कोई सिख ही होना चाहिए. ऐसा करके उन्होंने जाखड़ के सीएम बनने की संभावना पर विराम लगा दिया था. ऐसे में उन पर निशाना साधते हुए जाखड़ ने कहा कि अंबिका के बयान ने पंजाब के सिखों और हिन्दुओं को अपमानित किया है. उन्होंने सोनिया गांधी से अपील की, कि वे अंबिका से पूछें कि क्या उन्हें सिख धर्म के बारे में जानकारी है.

वहीं, नोटिस जारी करने वाले तारीक अनवर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ” देखने वाली बात तो ये है कि नोटिस जारी किसने की है. ये वही शख्स है जो पार्टी छोड़कर एनसीपी में चला गया था क्योंकि उसकी मांग थी कि विदेशी मूल की महिला देश की प्रधानमंत्री नहीं बने. मेरा दिल तोड़ दिया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *