बीपीएससी 67 वी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में कहा गया है कि बीपीएससी 67 वी की प्रारंभिक परीक्षा अब एक ही दिन एक ही पाली में ली जाएगा।
बीपीएससी 67 वी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में कहा गया है कि बीपीएससी 67 वी की प्रारंभिक परीक्षा अब एक ही दिन एक ही पाली में ली जाएगा। बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद,मुख्य सचिव अमीर सुबाहनी मौजूद थे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया । इसके बाद बेहतर परीक्षा केंद्र पर एक ही दिन में परीक्षा करने का निर्णय लिया गया।
आपको बता दें कि बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं परीक्षा में बदलाव किए जाने के विरोध में अभ्यर्थी बुधवार को सड़क पर उतर गए थे। अभ्यर्थी लगातार परसेंटेज सिस्टम और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए थे। बीपीएससी ने पैटर्न में बदलाव कर दो पाली में परीक्षा को आयोजित करने की घोषणा की थी। प्रदर्शनकारी छात्र जब बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो पुलिस ने काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया था
बीपीएसी की 67वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 20 और 22 सितंबर, 2022 को किया जाना है। पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 67वीं पीटी की यह परीक्षा दो दिन की होगी जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में परसेंटाइल के आधार पर अंक देने का निर्णय लिया गया है। परसेंटाइल स्कोर परसेंटेज स्कोर के समान नहीं होता है।