धमतरी जिले में आगामी त्रिस्तरीय नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का विरोध किया जा रहा है। किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में 20 गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। पांच ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसडीएम को अपनी 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। जोन बेलरबाहरा क्षेत्र में गठित किसान संघर्ष समिति ने पहले भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। हालांकि अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल और चक्काजाम करेंगे। साथ ही आगामी चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं और प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।